OYO ने जनवरी महीने में की रिकॉर्ड 65 लाख होटल्स की बुकिंग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
OYO होटल एवं होम्स के जरिए जनवरी महीने में करीब 65 लाख लोगों ने बुकिंग की। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा- हमने संचार और प्रक्रियाओं में बदलाव के बाद देशभर में 100 से अधिक प्रोपर्टी मालिकों का भरोसा जीता है। बता दें OYO के फ्रैंचाइज होटलों की बढ़ती संख्या के चलते देश के 415 से अधिक शहरों में इसकी संख्या 2,70,000 कमरों तथा 18,000 भवनों तक पहुंच गई।