x

भविष्य में जॉब और इकोनॉमी को लेकर आमजनता को हैआशंकाएं - RBI सर्वे

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालहि में हुए RBI इंडिया के ताजा सर्वे से पता चला कि मौजूदा इकोनॉमी और जॉब्स में जो उथल-पुथल चल रही है उससे देश की जनता बिल्कुल पसंद नहीं कर रही है. सर्वे से पता चला कि नवंबर 2017 के बाद 47% लोग यह मानते हैं कि नौकरियों को लेकर स्थिति और खराब हो रही है. वहीं 54% लोग मानते हैं कि 2019 चुनाव से पहले जॉब को लेकर सरकार कुछ जरूर करेगी. वहीं इकोनॉमी में सुधार महसूस करने वालों की संख्या लगातार घट रही है. वहीं कुछ लोग 2019 तक ठीक होने की बात कह रहे हैं.