एचडीएफसी को तीसरी तिमाही में हुआ बड़ा मुनाफा, 8758.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
प्राइवेट सेक्टर की बैंक एचडीएफसी ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। बैंक को 2020-21 की तीसरी तिमाही में 8758.3 करोड़ का मुनाफा हुआ है। ये पिछले वित्त वर्ष में कमाए गए 7416 करोड़ रुपये के मुनाफे से 18.1 फीसदी अधिक है। वहीं शुद्ध ब्याज इनकम 15.1 फीसदी बढ़ कर 16317.6 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक की अन्य इनकम 31.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7443.2 करोड़ रु रही।
