ऑर्थर रोड जेल से हिरासत में लिए गए रियल स्टेट व्यवसायी अविनाश भोसले
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economic Times
ईडी ने व्यवसायी अविनाश भोसले को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल से हिरासत में लिया। उनकी पेशी अब स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में होगी। पुणे के रियल स्टेट किंग के नाम से मशहूर अविनाश का नाम डीएचएफएल और यस बैंक घोटाले में सामने आया था। मामले में सीबीआई ने आरोप लगाये थे कि यस बैंक को डीएचएफएल ने लोन दिया था और उसके बदले कई लाभ पाने की कोशिश की थी।
