128 दवाओं की कीमतों में हुई कटौती, NPPA ने तय कीं नई कीमतें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
नेशनल ड्रग प्राइस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने एंटीबायोटिक्स और एंटीवायरल दवाओं समेत 128 दवाओं के दाम घटाए। एंटीबायोटिक इंजेक्शन सहित एमोक्सिसिलिन, क्लैवुलानिक एसिड, अस्थमा की दवा साल्बुटामोल, कैंसर की दवा ट्रैस्टुजुमाब, बुखार और दर्द पैरासिटामोल की कीमतें भी तय हुईं। एमोक्सिल की एक गोली की अधिकतम कीमत 2.18 रुपये और साइट्रस की प्रति टैबलेट की अधिकतम कीमत 1.68 रुपये है। एमोक्सिसिलिन और क्लैवुलानिक एसिड इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 90.38 रुपये है।
