रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की Stoke Park को खरीदने की घोषणा, करीब 592 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Stoke Park को खरीदने की घोषणा की। ये ब्रिटेन का प्रतिष्ठित कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट है। 57 मिलियन पाउंड यानी करीब 592 करोड़ रुपये में ये सौदा हुआ। गौरतलब है कि रिलायंस ने पिछले 4 साल में कुल 3.3 बिलियन डॉलर मूल्य की कंपनियों के अधिग्रहण की घोषणा की। इस दौरान रिटेल सेक्टर की 14%; टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम सेक्टर की 80%, एनर्जी सेक्टर की 6% कंपनियां अधिगृहित की गईं।
