रिलायंस न्यू एनर्जी करेगी Caelux Corporation में निवेश, 20% हिस्सेदारी खरीदी जाएगी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Outlook India
रिलायंस न्यू एनर्जी ने Caelux Corporation में निवेश करने के लिए समझौता किया। Caelux Corporation अमेरिका स्थित पेरोव्स्काइट-आधारित सौर प्रौद्योगिकी कंपनी है। रिलायंस न्यू एनर्जी यूएस स्थित कंपनी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के पासाडेना में है। तकनीक सौर परियोजना के 25 साल के जीवनकाल में काफी कम लागत पर 20% अधिक ऊर्जा का उत्पादन कर सकती है।
