रिलायंस का फ्यूचर ग्रुप के रीटेल बिजनेस बिग बाजार और FBB पर कब्जा, 24,713 करोड़ में हुई डील
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी RRVL, फ्यूचर ग्रुप की रीटेल एंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है। इससे रिलायंस, फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, ईजीडे और FBB के 1,800 से अधिक स्टोर्स तक पहुंच बनाएगी, जो देश के 420 शहरों में फैले हुए हैं। यह डील 24,713 करोड़ में फाइनल हुई है। इससे फ्यूचर ग्रुप की रीटेल और होलसेल बिजनेस RRFLL के अंतर्गत आ जाएगी।