रिलायंस करेगी 4,060 करोड़ रुपये में मेट्रो कैश ऐंड कैरी इंडिया का अधिग्रहण: रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: money control
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ जर्मन रिटेलर मेट्रो कैश ऐंड कैरी के भारतीय कारोबार का 4,060 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी। समझौते में 31 थोक वितरण केंद्र, भूमि बैंक और मेट्रो कैश ऐंड कैरी के स्वामित्व वाली अन्य संपत्तियां शामिल हैं। हालांकि, दोनों में से किसी कंपनी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है। समझौता देश के सबसे बड़ी खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल को बी2बी श्रेणी में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद करेगा।
