x

15 महीने के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई, खाने-पीने के सामान की कीमतों में गिरावट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मार्च में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.66% पर आई। फरवरी में महंगाई दर 6.44%, जबकि जनवरी में 6.52% थी। खाने-पीने के सामान की कीमतों में गिरावट आने से महंगाई घटी। अब रिटेल महंगाई बीते 15 महीने में सबसे कम है। बिजली और ईंधन की महंगाई भी 9.90% से घटकर 8.91% पर आई। अब आरबीआई ने रिटेल महंगाई दर को 2% से 6% के बीच में रखने का टारगेट रखा है।