रोहिणी नीलेकणी बनीं देश की सबसे परोपकारी महिला, दिया 120 करोड़ रुपए का दान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Open Magazine
इंफोसिस के नंदन नीलेकणी, क्रिस गोपालकृष्णन और एसडी शिबूलाल क्रमश: 9वें, 16वें और 28वें स्थान पर रहते हुए 159 करोड़ रुपए, 90 करोड़ रुपए और 35 करोड़ रुपए का दान दिया। 120 करोड़ रुपए के दान के साथ 63 वर्षीय रोहिणी नीलेकणी देश की सबसे परोपकारी महिला हैं। हरून इंडिया के प्रबंध निदेशक अनस रहमान जुनैद ने कहा, "उम्मीद है कि ये संख्या अगले पांच वर्षों में दोगुनी हो जाएगी।"
