डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तरों पर खुला रुपया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: national herald india
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे कमजोर होकर 78.34 के मुकाबले 78.52 के स्तर पर खुला। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया है। इक्विटी मार्केट में हो रही बिकवाली, एफआईआई की तरफ से हो रही बिकवाली, कच्चे तेल में तेजी कुछ ऐसे कारण हैं जो रूपये पर दबाव बनाए हुए हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी गहरा गई है। 4 हफ्ते में रुपया 1.04 रुपये कमजोर हुआ।
