अप्रैल 2021 में मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री घटी, होंडा एक्टिव टॉप पर काबिज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Bike Dekho
अप्रैल 2021 में मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री घटी। होंडा एक्टिवा अप्रैल 2021 में 1,09,678 यूनिट्स बेचकर टॉप पर है। बता दें अप्रैल 2021 में सुजुकी एक्सेस 125 की 53,285 यूनिट्स, ज्यूपिटर स्कूटर की 25,570, हीरो प्लेजर प्लस की 18,298, डियो की 17,269, हीरो डेस्टिनी 125 की 9,121, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की 8,154, टीवीएस स्कूटी पेप प्लस की 8,143 यूनिट्स तो वहीं RayZR स्कूटर की 7,512 यूनिट की बिक्री हुई।
