संजय भंडारी को जल्द लाया जाएगा भारत, प्रत्यर्पण ब्रिटिश कोर्ट से मंजूर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हथियार सौदों के आरोपी बिचौलिए संजय भंडारी को भारत लाया जाएगा। ब्रिटेन की एक अदालत ने उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है। भारत ने कर चोरी और धनशोधन मामले में उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था। बता दें, वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने अपने फैसले में कहा- भंडारी के प्रत्यर्पपण पर रोक नहीं है। उन्होंने केस ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को भेजा दिया, जिन्हें प्रत्यर्पण आदेश जारी करना है।
