सऊदी अरामको अप्रैल से बढ़ाएगा कच्चे तेल का आधिकारिक बिक्री मूल्य
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dailyhunt
सऊदी अरामको अप्रैल से कच्चे तेल का आधिकारिक बिक्री मूल्य बढ़ाने वाला है। एशिया को मिलने वाले कच्चे तेल के दाम 2 डॉलर प्रति बैरल से अधिक बढ़ेंगे। सऊदी अरामको ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के शीर्ष तेल निर्यातक ने अपने प्रमुख अरब लाइट क्रूड के लिए अप्रैल के ओएसपी को डीएमई ओमान और प्लैट्स दुबई क्रूड की कीमतों के औसत के मुकाबले 4.95 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ाया।
