x

'Yes Bank को संकट से निकालने के लिए 49% हिस्सेदारी खरीद सकता है SBI'

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

SBI के Yes Bank में निवेश को सैद्धांतिक मंजूरी मिली। SBI Yes Bank में 49% हिस्सेदारी खरीद सकता है। SBI चेयरमैन रजनीश कुमार बोले- सोमवार तक SBI निवेश प्लान पर विचार करने के बाद 9 मार्च को RBI के पास जाएगा। Yes Bank फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी हुआ। दूसरी ओर पायल रोहतगी के पिता के Yes Bank में 2 करोड़ रुपए फंसे, एक्ट्रेस ने दुख जताया।