x

संस्थानों से 67,228 करोड़ रुपये का बकाया नहीं वसूल सका सेबी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: money life

सेबी संस्थानों से 67,228 करोड़ रुपये का बकाया नहीं वसूल सका। 2021-22 की सालाना रिपोर्ट में नियामक ने बताया, 96,609 करोड़ का बकाया उन संस्थाओं से वसूलना होगा, जिन्होंने जुर्माना नहीं भरा। 65% बकाया सामूहिक निवेश योजना का है। यह रकम पीएसीएल लिमिटेड और सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सार्वजनिक निर्गमों से संबंधित है। बकाये का 70% विभिन्न अदालतों और नियुक्त समितियों के समक्ष समानांतर कार्यवाही के अधीन है।