41 हजार के ऊपर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी 12 हजार से ऊपर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आज सेंसेक्स 499.51 अंक ऊपर 41,115.65 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 143.80 अंकों की तेजी के साथ 12,052.30 पर हुई। आज हीरो मोटोकॉर्प के अतिरिक्त सभी शेयरों की शुरुआत तेजी पर हुई। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में एसबीआई, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और रिलायंस शामिल हैं। पिछले दिन बीएसई सेंसेक्स 355.01 अंक उछलकर 40,616.14 और एनएसई निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ।
