शेयर बाजार में एथर इंडस्ट्रीज के शेयर 10% प्रीमियम पर लिस्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: business-standard
आज एथर इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में लिस्ट हुई। विशेष रसायन कंपनी के शेयर 10% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। बता दें कंपनी के शेयर बीएसई पर अपने इश्यू प्राइस 642 रुपये की तुलनाा में 706.15 रुपये पर लिस्ट हुए। इसके साथ ही एनएसई पर इनकी लिस्टिंग 704 रुपये पर हुई। लिस्ट होने के बाद इसमें और उछाल आया और यह 20 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 776 रुपये तक पहुंच गया।
