शिबूलाल के परिवार के सदस्यों ने बेचे Infosys के 777 करोड़ के शेयर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Infosys के को-फाउंडर एसडी शिबूलाल के परिवार ने कंपनी के 85 लाख शेयर बेच दिए। इनका मूल्य 777 करोड़ रुपए है। परिवार ने एक बयान जारी कर कहा, 'इस रकम का उपयोग परोपकार व निवेश संबंधी गतिविधियों में किया जाएगा।' बता दें एनआर नारायण मूर्ति, एसडी शिबूलाल और पांच अन्य लोगों ने मिलकर साल 1981 में इन्फोसिस की स्थापना की थी। शिबूलाल वर्ष 2011-2014 तक इन्फोसिस के CEO और एमडी रहे।