श्रीराम जनरल इंश्योरेंस 1.50 लाख एजेंटों की करेगी भर्ती
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: business standard
आईटी कंपनी इन्फोगेन 1,000 कर्मचारियों की भर्ती करेगी। श्रीराम जनरल इंश्योरेंस 1.50 लाख एजेंटों को नियुक्त करेगी। एसजीआई कारोबार बढ़ाने के लिए एजेंटों की संख्या बढ़ाकर दो लाख करेगी। अभी पाइंट ऑफ सेल्सपर्सन सहित इसके 57 हजार एजेंट हैं। एसजीआई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अनिल अग्रवाल ने कहा, कंपनी ने हर साल ब्रांच नेटवर्क को 20 फीसदी बढ़ाने की योजना भी बनाई है। अभी कंपनी की 235 शाखाएं हैं।
