स्नैपडील फेस्टिव सेल सर्वे में दिल्ली में बिके इम्युनिटी बूस्टर्स,हरियाणा में जिम उपकरण तो बिहार और पंजाब की महिलाओं ने खरीदी साड़ी और फुटवियर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: snapdeal
इस बार दिवाली सीजन में स्नैपडील ने कम में दम सेल पेश की, जिसे लेकर उसने सर्वे किया है। सर्वे में पता चला है कि केरल, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में सबसे ज्यादा लोगों ने टेक और मोबाइल एक्सेसरीज की खरीददारी की है। वहीं दिल्ली NCR में इम्युनिटी बूस्टर्स की मांग सबसे ज्यादा रही। उत्तर प्रदेश में किचन और होम प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए। इसके अलावा हरियाणा में लोगों ने जिम के उपकरण और तेलंगाना में सनग्लासेज खरीदे गए।