x

स्पाइसजेट बना जेट कर्मियों का 'हमदर्द', कंपनी जल्द देगी 2000 कर्मचारियों को नौकरी

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

जहां एक ओर जेट एयरवेज का परिचालन अस्थाई रूप से बंद है वहीं विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपने परिचालन का विस्तार कर रही है. एयलाइन स्पाइसजेट की योजना पायलट और चालक दल के सदस्यों सहित कुल 2 हजार जेट कर्मियों को नौकरी देनी की है. बता दें कि एयरलाइन पहले ही जेट एयरवेज द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कम से कम 22 विमानों को अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है.