गुजरात में शुरु हुई भारत की सबसे बड़ी रत्न और आभूषण की प्रदर्शनी, सूरत स्पार्कल 2021
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
20 फरवरी से गुजरात में सूरत स्पार्कल 2021 का शुभारंभ हो गया है। इस प्रदर्शनी में 100 से ज्यादा आभूषण निर्माताओं ने भाग लिया है। इसमें उच्च गुणवत्ता और सर्वश्रेष्ठ डिजाइन के आभूषण, हीरे, रत्न और मोती को प्रदर्शित किए जा रहे हैं। वहीं इस प्रदर्शनी को लेकर खास तस्वीर भी सामने आ रही है जिसमें चावल के दाने के आकार का भारत का नक्शा है जिसके बीच पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर है।
