रूसी ऑयल किंग राविल मैगानोव की संदिग्ध मौत, पुतिन के आलोचक के तौर पर थे मशहूर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dailystar
67 वर्षीय रूसी ऑयल किंग राविल मैगानोव की गुरुवार को संदिग्ध मौत हुई। रूसी मीडिया के मुताबिक, राविल अस्पताल की छठी मंजिल पर लगी खिड़की से कूदे थे। राविल, 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मार्केट कैप वाली तेल कंपनी लुकोइल के चेयरमैन थे। मॉस्को के एक हॉस्पिटल में दिल संबंधी बीमारी के रूटीन चेकअप के लिए वो आए हुए थे। खबरों के मुताबिक, उन्हें डिप्रेशन की भी शिकायत थी।
