x

टाटा मोटर्स की बिक्री पर पड़ी मंदी की मार, सितंबर में बिक्री 48% घटी

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

अभी भी ऑटो मोबाइल सेक्टर में मंदी खत्म नहीं हुई है, जिसके चलते टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सितंबर में 48% घटकर 36,376 इकाई रही. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 69,991 इकाई बेचे थे. वहीं, ऑटो सेक्टर की दूसरी कंपनी होंडा, टोयोटा और रेनॉ ने टाटा को पीछे छोड़ दिया है. टाटा चौथे नंबर से फिसलकर 7वें नंबर पर आ गई है. वहीं नेक्सॉन, टिगोर और टियागो की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है.