कई सालों से अलीबाबा कंपनी संभाल रहे चेयरमैन की छुट्टी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: CNN
अलीबाबा ग्रुप ने आज अचानक कंपनी के शीर्ष पदों पर बदलाव की घोषणा की। कंपनी के सीईओ के रूप में डेनियल झांग की जगह ई-कॉमर्स एग्जीक्यूटिव एडी योंगमिंग वू को नया सीईओ बनाने का ऐलान किया। पिछले साल दिसंबर से, झांग अलीबाबा समूह के सीईओ और चेयरमैन के साथ ही क्लाउड इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख के रूप में कार्यत थे। अब झांग पूरी तरह क्लाउड इंटेलिजेंस यूनिट को समर्पित रहेंगे।
