x

एक दिन बाद खुला शेयर बाजार, खुलते ही गिरावट का दौर शुरू

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Amar Ujala

कल गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार नहीं खुला था। लेकिन आज शेयर बाजार ने खुलते ही गोता खाया। आज फिर से शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स 990 अंक गिरकर 56,868 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 291 अंक गिरकर 16,986 के स्तर पर खुला। पांच दिनों की गिरावट के बाद, मंगलवार को बाजार लाल निशान पर खुला और बाद में बढ़त पर बंद हुआ।