शेयर बाजार हरे निशान पर खुले, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी बढ़त
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News crab
आज सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 59,791.32 अंकों के स्तर पर जबकि निफ्टी 80 अंकों की तेजी से 17,783.05 के स्तर पर खुला। डाओ जोंस दिन के निचले स्तर से 300 अंक संभलकर 150 अंक जबकि NASDAQ करीब 100 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में एसजीएक्स निफ्टी 17850 के स्पर पर ट्रेड कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा।
