शेयर बाजार में दिखी तेजी, अमेरिकी बाजारों की मजबूती के बाद एशियाई बाजारों में भी तेजी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Ent24x7
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में शुरुआती सेशन मेंं लगभग 900 अंकों की तेजी देखने को मिली। फिलहाल, सेंसेक्स 920.53 अंकों की तेजी के साथ 57,715.93 अंकों पर तो निफ्टी 285 अंकों की तेजी के साथ 17,172 अंकों के लेवर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले वैश्विक बाजार से मंगलवार को अच्छे संकेत मिले। अमेरिकी बाजारों की मजबूती के बाद एशियाई बाजारों में भी तेज उछाल आया।
