आज है रतन टाटा और धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन, इस तरह से दुनिया भर में बनाई अलग पहचान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आज देश के 2 बड़े व्यवसायियों का जन्मदिन है। एक तरफ जहां टाटा समूह के मालिक रतन टाटा आज 85 साल के हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ, आज अगर रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी जीवित होते तो अपना 90वां जन्मदिन मना रहे होते। धीरूभाई ने कपड़े और मसालों के कारोबार से रिलायंस का साम्राज्य खड़ा किया। जबकि रतन टाटा ने विरासत में मिले साम्राज्य को नई बुलंदियों पर पहुंचाया।
