यूरोपीय संघ के डिसइंफोर्मेशन कोड से बाहर हुई ट्विटर, कमिश्नर ने कहा- छिप नहीं सकते
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ट्विटर ने गलत जानकारी के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाए गए यूरोपीय संघ (EU) के डिसइंफोर्मेशन कोड को छोड़ दिया है। EU के इंडस्ट्री कमिश्नर थिएरी ब्रेटन ने इसकी जानकारी दी और कहा कि ट्विटर ने स्वैच्छिक समझौते को छोड़ा जरूर है, लेकिन उसके दायित्व बने हुए हैं। आप यहां से भाग सकते हैं, लेकिन छिप नहीं सकते। ब्रेटन के मुताबिक, 25, अगस्त तक डिजिटल सर्विसेज एक्ट (DSA) के तहत गलत जानकारियों से लड़ना कानूनी दायित्व होगा।