मस्क से टकराव के बीच ट्विटर का यूजरबेस 23 करोड़ पार, पिछले साल के मुकाबले बढ़त
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर इन दिनों करोड़ों डॉलर की डील रद्द होने के चलते एलन मस्क के साथ टकराव की स्थिति में है। साथ ही कंपनी को साल 2022 की दूसरी तिमाही में 27 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। हालांकि, इस नुकसान के बावजूद भी ट्विटर का यूजरबेस 23.78 करोड़ यूजर्स पर पहुंच गया है। इस तरह टकराव की स्थिति और मस्क टेकओवर से जुड़ी चर्चा इसकी यूजर्स ग्रोथ को प्रभावित नहीं कर पाई है।