x

उबर इंडिया ने 600 लोगों को किया बाहर, OLA पहले ही निकाल चुकी है 1400 कर्मचारी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

ऐप बेस्ड कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की है कि वो 600 फुल टाइम काम करने वाले कर्मचारियों को निकाल रही है. इससे पहले ओला ने भी 1400 कर्मचारियों को अपने यहां से बाहर किया है. उबर के भारत व दक्षिण एशिया के प्रेसीडेंट प्रदीप परमेस्वरन ने इस बात की जानकारी दी. उबर ने अपने इन निकाले गए कर्मचारियों को तीन महीने की बेसिक सैलरी और छह माह तक मेडिकल बीमा दिया है.