2,939 करोड़ रुपये में जोमैटो को अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी उबर- सूत्र
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: livemint
ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर अपनी पूरी हिस्सेदारी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को 2,939 करोड़ रुपये में बेच सकती है। उबर ईट्स के सौदे के समय उबर को जोमैटो के शेयर मिले थे। डील के तहत प्रति शेयर कीमत 48 से 54 रुपये रह सकती है। इस बीच मगंलवार को जोमैटो के शेयरों में 20 फीसदी का उछाल आया। शेयरों में तेजी सोमवार को जारी तिमाही नतीजों के बाद आई।