x

"UPMRC" ने चीनी कम्पनी को दिया मेट्रो ठेका किया रद्द, अब बॉम्बार्डियर इंडिया कम्पनी गुजरात मे करेगी मेट्रो निर्माण

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मेक इन इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने और चीन को आर्थिक मोर्चों पर झटका देने के लिए "उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड" ने चीनी कम्पनी को दिया मेट्रो का ठेका रद्द कर दिया है। यह कम्पनी कानपुर और आगरा के लिए मेट्रो कोच बनाने वाली थी। अब इन कोचों का निर्माण "बॉम्बार्डियर इंडिया कंपनी" अपने गुजरात स्थित प्लांट में करेगी। दोनों परियोजनाओं के लिए 67 कोचों की सप्लाई होगी।