फरवरी में 10.59% बिक्री बढ़ी, 2,54,058 गाड़ियां बेचीं गईं- फाडा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
देशभर के 1,274 आरटीओ से जुटाए आंकड़ों के आधार पर फाडा ने जानकारी दी कि फरवरी 2021 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 10.59% की तेजी आई। इस दौरान देशभर में डीलर्स ने फरवरी में 2,54,058 गाड़ियां बेचीं। बीते साल इसी अवधि में 2,29,734 यात्री वाहन बिके थे। फाडा के अध्यक्ष बोले, 'यात्री वाहन बिक्री में दहाई अंक की तेजी के बावजूद ग्राहकों तक उम्मीद से कम आपूर्ति हुई।'
