x

मई 2022 में फिर से 15 फीसदी के स्तर के पार पहुंची थोक मुद्रास्फीति

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: rediff

मई महीने में थोक मुद्रास्फीति फिर से 15% के स्तर के पार पहुंची। खाद्य से लेकर जिंसों तक की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते मई में थोक मुद्रास्फीति 15.88% पर पहुंच गई। अप्रैल महीने में थोक मुद्रास्फीति 15.08% पर थी। इससे पिछले साल समान अवधि में थोक महंगाई दर 13.11% पर थी। गौरतलब है कि थोक मुद्रास्फीति पिछले साल अप्रैल से लगातार 14वें महीने दोहरे अंकों में बनी हुई है।