x

आज से बदल रहे बैंक, बीमा और टोल समेत ये पांच नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Business league

पीएनबी ग्राहकों को 31 अगस्त तक केवाईसी कराने के निर्देश हैं। वर्ना एक सितंबर से खाताधारकों को दिक्कतें होंगी। यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रति किलोमीटर छोटे वाहनों को 10 पैसे तो बड़े वाणिज्यिक वाहनों को 52 पैसे ज्यादा टोल भरना होगा। गाजियाबाद के सर्किल रेट में 2-4% बढ़ोतरी हुई। बीमा एजेंट को 30-35% की जगह 20% कमीशन मिलेगा। वहीं, पीएनबी ने एमसीएलआर में 0.05% की वृद्धि की। एमीसीएलआर अब 7.70% होगी।