x

2,000 रुपये के नोटों की वापसी जारी, जनता के पास घटी 83,242 करोड़ रुपये की नकदी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 रुपये के नोट वापस लेने के ऐलान के बाद बाजार में लगातार नकदी कम हो रही है। RBI के नवीतनतम आंकड़ों के मुताबिक, 2 जून तक लोगों के पास नकदी कुल नकदी 83,242 करोड़ रुपये घटकर 32.88 लाख करोड़ रुपये रह गई है। बता दें कि RBI ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा करते हुए 30 सितंबर तक की समयसीमा दी थी।