x

मोदी सरकार को विश्व बैंक ने दिया झटका, घटा दिया ग्रोथ रेट अनुमान

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

रविवार को विश्व बैंक ने IMF के साथ सालाना बैठक के बाद चालू वित्त वर्ष में भारत के ग्रोथ रेट अनुमान को घटा दिया है. विश्व बैंक के अनुसार, भारत की विकास दर 6% रह सकती है वहीं 2018-19 में देश की विकास दर 6.9% थी. हालांकि विश्व बैंक का कहना है कि साल 2021 में वृद्धि दर दोबारा 6.9% हो सकती है और 2022 तक भारत की विकास दर 7.2% रहने का अनुमान है.