x

जेप्टो CEO आदित पालीचा ने बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई, आज करोड़ों में है संपत्ति

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

ई-किराना कंपनी जेप्टो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आदित पालीचा सबसे कम उम्र के अमीर भारतीयों की सूची में गिने जाते हैं। पालीचा का जन्म 2001 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान का अध्ययन करने के लिए अमेरिका गए, लेकिन बिजनेसमैन बनने के लिए उन्होंने कोर्स बीच में ही छोड़ दिया।