Zomato ने 100% 'प्लास्टिक न्यूट्रल डिलीवरी' की घोषणा की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: zeebiz
Zomato ने आज से 100% 'प्लास्टिक न्यूट्रल डिलीवरी' की घोषणा की। Zomato ने अगले तीन सालों में टिकाऊ पैकेजिंग में 10 करोड़ से अधिक ऑर्डर देने का लक्ष्य निर्धारित करने की घोषणा की। जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल के मुताबिक, 'कंपनी यह मानती है कि बायोडिग्रेडेबल और अन्य गैर-प्लास्टिक विकल्पों को बढ़ावा देना शुरू करना महत्वपूर्ण है ताकि उन्हें प्लास्टिक की तरह सस्ता और उपलब्ध बनाया जा सके।'
