देश में सामने आए 1,946 नए कोरोना मामले, अब तक 219.41 करोड़ खुराक दी गईं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Outlook India
बीते दिन देश में 1,946 नए कोरोना मरीज सामने आए। फिलहाल, सक्रिय मामले 25,968 हैं। बीते दिन 2,417 मरीज ठीक हुए। कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,40,79,485 हुई। संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,34,376 हुई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन की 219.41 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। बीते दिन देश भर में कुल 2,60,806 कोरोना जांचें हुईं और अब तक कुल 89.91 करोड़ से अधिक जांचें हुईं।