देश में 2,202 नए कोरोना संक्रमित मिले, 27 लोगों की मौत भी हुई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economic Times
बीते दिन देश में 2,202 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान कोरोना वायरस से देश भर में 27 लोगों की मौत भी हुई। एक्टिव केसों की संख्या 17,317 है। कोरोना से लड़कर ठीक होने वालों की संख्या 4,25,82,243 हुई। बीते दिन 2,550 लोग स्वस्थ हुए। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,31,23,801 तक पहुंचा। देश में कोरोना से अब तक 5,24,241 जानें गईं। अब तक कुल 1,91,37,34,314 कोरोना की वैक्सीन लगाई गईं।