देश में मिले कोरोना संक्रमण के 8,318 नए मामले, 465 लोगों की हुई मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
देश में कल कोरोना संक्रमण के 8,318 नए मामले मिले। इस दौरान 465 लोगों की मौत भी हुई। देश में महामारी से अब तक 4,67,933 मौतें हुईं। कल 10,967 संक्रमित ठीक हुए। अब तक 3,39,88,797 मरीज ठीक हुए। एक्टिव मामलों की संख्या 1,07,019 है, देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 121.06 करोड़ तक पहुंचा।