कोरोना की वजह से इतिहास में पहली बार आगरा में नहीं लगेगा बटेश्वर मेला
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
374 साल के इतिहास में पहली बार कोरोना की वजह से आगरा में बटेश्वर मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। दरअसल कोरोना संबंधी गाइडलाइन के तहत मेले को अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है। यह मेला साल 1646 से शुरु हुआ था क्योंकि भदावर नरेश बदन सिंह ने बटेश्वर में एक कोस लंबा अर्द्धचंद्राकार बांध बनवाकर यमुना का बहाव मोड़ा था। इस मेले के पहले चरण में बैल, गाय, दूसरे में घोड़े, ऊंट, गधे और खच्चर लगते हैं।
