x

कोरोना वैक्सीन को माइनस 70 डिग्री की जगह कमरे के तापमान में रखने को लेकर चल रही है शोध

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालिया आईआईएससी बैंगलोर का आणविक बायोफिजिक्स विभाग शोध कर रहा है जिससे कोरोना वैक्सीन को माइनस 70 डिग्री तापमान की बजाय कमरे के तापमान पर रखा जा सकेगा। यह जानकारी चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी, नवाचार और ज्ञान क्लस्टर की ओर से 14वीं चंडीगढ़ साइंस कांग्रेस में दी गई। अब भारत सरकार को क्लिनिकल ट्रायल के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी के बाद ही कार्य शुरू होगा।