पैकेजिंग पर कोविड के निशान, चीन ने 6 भारतीय फर्मों से फ्रोजन सीफूड का आयात रोका
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: hector sky food trading
पैकेजिंग पर कोविड के निशान मिलने के बाद चीन ने 6 भारतीय फर्मों से जमे हुए समुद्री भोजन के आयात को निलंबित कर दिया है। चीन के सीमा शुल्क के सामान्य प्रशासन ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि छह भारतीय कंपनियों के समुद्री खाद्य उत्पादों के बाहरी पैकेजों पर वायरस के निशान पाए गए है। जिसके चलते उनसे आयात पर एक सप्ताह के लिए निलंबन लगाया गया।
