दावा: कोवाक्सिन की दोनों डोज कोरोना के सिम्टोमैटिक पर 50 फीसदी तक प्रभावी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: economic times
कोवाक्सिन की दोनों डोज कोरोना के सिम्टोमैटिक (लक्षण वाले मरीजों) में 50% तक प्रभावी है। यह दावा लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित भारतीय वैक्सीन के रियल वर्ल्ड एसेसमेंट में किया गया है। नए अध्ययन ने 15 अप्रैल 15 मई से दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 2,714 अस्पताल कर्मियों का आकलन किया, जो रोगसूचक थे और कोविड-19 का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था।